शाहपुरा रामद्वारा में तीसरे दिन भी निकला वाणी जी का जुलूस

 

शाहपुरा,(मूलचन्द पेसवानी) । रामनिवास धाम में रामस्नेही संप्रदाय के वार्षिक उत्सव फूलडोल महोत्सव के आज तीसरे दिन भी महाप्रभु रामचरण जी महाराज की वाणी जी की शोभायात्रा रामकोटेज से सूरजपोल तक निकाली गई । रामस्नेही अनुरागी राम नाम सुमिरन तथा वाणी जी की पंक्तियों का जयघोष करते हुए पहुंचे। सूरजपोल पर रामस्नेही संप्रदाय के वरिष्ठ संत रामनारायण जी महाराज तथा भंडारी संत शंभू राम जी महाराज ने शोभा यात्रा की अगवानी की बाद में वाणी जी व चढ़ावे को बारादरी में आचार्य श्री राम दयाल जी महाराज को समर्पित किया गया।
बारादरी में रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर जगतगुरु आचार्य श्री रामदयाल महाराज ने वर्चुअल प्रवचन देते हुए कहा कि महाप्रभु रामचरण महाराज के आदर्श आज भी प्रासंगिक है विश्व की तमाम समस्याओं का समाधान उन आदर्शों पर चलने से ही ही संभव है उन्होंने कहा कि कोरोना काल में राम सनेही अनुरागी घर बैठकर ही राम नाम सुमिरन करें और वही से प्रणाम भी करें।
इससे पहले आज प्रातः रामधुनी आरती वंदना के अलावा संतों के प्रवचन भी वर्चुअल ही हुए संप्रदाय के पीठाधीश्वर जगतगुरु आचार्य श्री रामदयाल जी महाराज ने संतो के साथ महाप्रभु के समाधि स्तंभ जी के यहां पहुंचकर विश्व में कोरोना की मुक्ति के लिए कामना करते हुए दंडवत प्रणाम किया।
फूलडोल महोत्सव के आज तीसरे दिन बारादरी में आचार्य श्री का अगला चतुर्मास कराने के लिए संतो ने अर्जियों का वाचन भी किया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली