शाहपुरा रामद्वारा में तीसरे दिन भी निकला वाणी जी का जुलूस
शाहपुरा,(मूलचन्द पेसवानी) । रामनिवास धाम में रामस्नेही संप्रदाय के वार्षिक उत्सव फूलडोल महोत्सव के आज तीसरे दिन भी महाप्रभु रामचरण जी महाराज की वाणी जी की शोभायात्रा रामकोटेज से सूरजपोल तक निकाली गई । रामस्नेही अनुरागी राम नाम सुमिरन तथा वाणी जी की पंक्तियों का जयघोष करते हुए पहुंचे। सूरजपोल पर रामस्नेही संप्रदाय के वरिष्ठ संत रामनारायण जी महाराज तथा भंडारी संत शंभू राम जी महाराज ने शोभा यात्रा की अगवानी की बाद में वाणी जी व चढ़ावे को बारादरी में आचार्य श्री राम दयाल जी महाराज को समर्पित किया गया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें