श्रीपुरा में बाड़े में लगी आग, दो मवेशी जिंदा जले
सवाईपुर (सांवर वैष्णव)। श्रीपुरा गांव में मंगलवार दोपहर एक बाड़े में आग लगने से वहां बंधे दो मवेशियों की जिंदा जलने से मौत हो गई। सवाईपुर चौकी प्रभारी सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि बड़लियास थाना क्षेत्र के श्रीपुरा गांव में मंगलवार दोपहर आजाद पुत्र बाबू खान मेवाती के खेत पर बने बाड़े में आग लग गई। आग से खाद की रोड़ी, घास, लकडिय़ां जल गई वहीं वहां बंधे दो मवेशियों की भी जिंदा जलने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें