एम. पी. एस. के शिक्षकों ने महिलाओं के सम्मान हेतु दायर की याचिका, सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकारी
भीलवाड़ा(हलचल) | गत 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित विचार गोष्ठी में आज़ाद नगर स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल (गर्ल्स) के शिक्षकों द्वारा महिलाओं के सम्मान की रक्षा हेतु सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गयी | विदित है कि भारत सरकार के सांख्यिकी विभाग द्वारा प्रतिवर्ष कई विषयों से संबंधित आंकड़े जारी किए जाते हैं जिसमे मातृत्व दर को दर्शाने के लिए सदैव अंग्रेज़ी के शब्द 'female fertility rate' और 'sterile' जैसे अमान्य शब्दों का प्रयोग किया जाता है जिनका हिंदी अर्थ क्रमशः 'महिला उपजाऊपन दर' एवं 'बाँझ' होता है ।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें