रामपुरा आगुचा माइंस: खान सुरक्षा सप्ताह में दी विभिन्न जानकारियां
चित्तौडग़ढ़ (हलचल)। डीजीएमएस अजमेर क्षेत्र के तत्वावधान में रामपुरा आगुचा खान में 34वां खान सुरक्षा, कोविड तथा सिलिकोसिस जागरूकता सप्ताह संपन्न हुआ। समापन समारोह की शुरुआत निरीक्षण दल के मुखिया ए के शर्मा एजीएम माइंस हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड, जितेन्द्र कटयाल चीफ मैनेजर हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड, अविषेक आचार्य डिप्टी मैनेजर रामपुरा आगुचा तथा अहमद रजा रामपुरा आगुचा द्वारा भूमिगत खान के निरीक्षण से हुई। दल ने भूमिगत प्राथमिक चिकित्सा केंद्र और भूमिगत एम्बुलेंस को सराहा। समारोह की शुरुआत खान प्रबंधक सचिन देशमुख के स्वागत उद्बोधन से हुई। खान प्रबंधक ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया और वर्षभर में लिए गए सुरक्षा के विभिन्न आयामों के बारे में सभी को बताया और रेस्क्यू टीम की सराहना की। कार्यक्रम में आगुचा खान मजदूर संघ के महामंत्री एम के सोनी |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें