सोने के वायदा दाम में गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती
बिजनेस डेस्क। सोने एवं चांदी के वायदा भाव में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:23 बजे जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 148 रुपये यानी 0.33 फीसद की गिरावट के साथ 44,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में जून, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का मूल्य 44,698 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह अगस्त, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का दाम 153 रुपये या 0.34 फीसद की भाव कमी के साथ 44,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में अगस्त में डिलिवरी वाले सोने का भाव 44,953 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। वायदा बाजार में चांदी की कीमत मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 274 रुपये यानी 0.43 फीसद की गिरावट के साथ 63,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में मई अनुबंध वाली चांदी की कीमत 64,174 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा थी। इसी तरह जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 276 रुपये यानी 0.42 फीसद की टूट के साथ 64,840 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पहले शुक्रवार को जुलाई अनुबंध वाली चांदी की कीमत 65,116 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। वायदा बाजार में सोने का दाम ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 10.80 डॉलर यानी 0.63 फीसद की गिरावट के साथ 1,703.80 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। इसी तरह हाजिर बाजार में सोने का मूल्य (Gold Price) 9.61 डॉलर यानी 0.56 फीसद की कमी के साथ 1,702.59 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। चांदी की वायदा कीमत कॉमेक्स पर मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.14 डॉलर यानी 0.55 फीसद की गिरावट के साथ 24.64 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। वहीं, हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.14 डॉलर यानी 0.59 फीसद की गिरावट के साथ 24.51 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें