राजस्थान रावत-राजपूत महासभा का सामूहिक विवाह: 11 जोड़े बने हमसफर

 

मंडावर (हलचल)। राजस्थान रावत-राजपूत महासभा के तत्वावधान में सुजावत वंशज मंडला की ओर सुजाजी जयंती पर से 17वां सामूहिक विवाह सम्मेलन घणा बेड़ा माताजी मंदिर परिसर में महासभा प्रदेश अध्यक्ष नाथू सिंह चौहान घाटा की अध्यक्षता तथा डूंगाजी का गांव सरपंच कंचन कंवर व भूपेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि महासभा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह पीटीआई, संरक्षक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट नंदकिशोर सिंह, हरि सिंह सुजावत, महिला प्रदेश अध्यक्ष प्यारी रावत मंडावर, पूर्व युवा अध्यक्ष नारायण सिंह सेंदड़ा, परमेश्वर सिंह सीरमा, शाखा सभा संरक्षक देवीसिंह के सानिध्य में आयोजित हुआ। सुबह वर-वधु ग्राम पंचायत डूंगाजी का गांव मुख्यालय पर इकट्ठे हुए, वहीं से सभी दूल्हे घोड़े पर सवार होकर तथा सभी दुल्हन रथ में सवार होकर बिंदोली निकाली। बिंदोली डूंगाजी का गांव,  दो कुड़ी होते हुए घणाबेड़ा माताजी मंदिर परिसर पहुंची। बिंदोली का जगह-जगह स्वागत कर पुष्प वर्षा की गई। कोविड 19 के चलते अनुपालना करते हुए सोशल डिस्टेंस, फेस मास्क, सैनेटाइजर की व्यवस्था की गई। विवाह आयोजन स्थल पर पं. सोमेश शर्मा के सानिध्य में सभी 11 वैवाहिक जोड़ों का सामूहिक रूप से वरमाला तथा पाणिग्रहण संस्कार का आयोजन  किया गया।
सामूहिक विवाह आयोजन में  भामाशाह  मोती सिंह सुजावत, मोहन सिंह भूरियाखेड़ा, जसवंत सिंह मण्डावर, मधु रावत भादसी, छितर सिंह सुजावत, हीरा सिंह भादसी, प्रहलाद सिंह कालब, परमेश्वर सिंह पंवार, गोपाल सिंह दीपावास, डाउ सिंह सुजावत,  भैरू सिंह कुकड़ा,  खुमान सिंह लसाडिय़ा, लोकेश सिंह सुजावत, प्रताप सिंह बरार, मोहन सिंह पाली, मनोज सिंह ककेडिया, राजेश सिंह लसाडिय़ा, मोहन सिंह नेता, भगवानसिंह बुझारेल, भैरूसिंह, विक्रम सिंह कलालिया, कृपाल सिंह, कुशाल सिंह, हरिसिंह, भगवतसिंह, राजेन्द्र सिंह पाली, करण सिंह पाली आदि मौजूद थे।
इन्होंने थामा एक-दूसरे का दामन
रेखा कंवर लोटियाना-ओमप्रकाश सिंह खोडमाल, लीला कंवर नारेली-किशन सिंह घाटा, करिश्मा कंवर आमनेर-जितेंद्र सिंह खेंराटा, त्रिशला कंवर गोदाजी का गांव-भूपेंद्र सिंह पीपलवाला, ललित कंवर भीम-चैनसिंह जालिया पीथावास, सविता अरनाली -सूर्यदेवसिंह बुझारेल, रेखा कंवर अजमेर-साहिबा सिंह अजमेर, कंचन कंवर कलालिया-महिपालसिंह भागावड, नर्बदा कंवर  तीतरी-गोविंद सिंह राशमी, नीला कंवर पिपलिया-महावीर सिंह धापड़ा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज