राजस्थान रावत-राजपूत महासभा का सामूहिक विवाह: 11 जोड़े बने हमसफर
मंडावर (हलचल)। राजस्थान रावत-राजपूत महासभा के तत्वावधान में सुजावत वंशज मंडला की ओर सुजाजी जयंती पर से 17वां सामूहिक विवाह सम्मेलन घणा बेड़ा माताजी मंदिर परिसर में महासभा प्रदेश अध्यक्ष नाथू सिंह चौहान घाटा की अध्यक्षता तथा डूंगाजी का गांव सरपंच कंचन कंवर व भूपेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि महासभा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह पीटीआई, संरक्षक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट नंदकिशोर सिंह, हरि सिंह सुजावत, महिला प्रदेश अध्यक्ष प्यारी रावत मंडावर, पूर्व युवा अध्यक्ष नारायण सिंह सेंदड़ा, परमेश्वर सिंह सीरमा, शाखा सभा संरक्षक देवीसिंह के सानिध्य में आयोजित हुआ। सुबह वर-वधु ग्राम पंचायत डूंगाजी का गांव मुख्यालय पर इकट्ठे हुए, वहीं से सभी दूल्हे घोड़े पर सवार होकर तथा सभी दुल्हन रथ में सवार होकर बिंदोली निकाली। बिंदोली डूंगाजी का गांव, दो कुड़ी होते हुए घणाबेड़ा माताजी मंदिर परिसर पहुंची। बिंदोली का जगह-जगह स्वागत कर पुष्प वर्षा की गई। कोविड 19 के चलते अनुपालना करते हुए सोशल डिस्टेंस, फेस मास्क, सैनेटाइजर की व्यवस्था की गई। विवाह आयोजन स्थल पर पं. सोमेश शर्मा के सानिध्य में सभी 11 वैवाहिक जोड़ों का सामूहिक रूप से वरमाला तथा पाणिग्रहण संस्कार का आयोजन किया गया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें