दो जवानों की जान लेने वाले 11 थे बदमाश, अफीम दूध की बड़ी खैप ले जा रहे थे मारवाड़, सभी नामजद हुये, लेकिन पकड़ से दूर
भीलवाड़ा / जोधपुर। भीलवाड़ा पुलिस के दो कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या करने वाले बदमाशों की संख्या 11 थी और इन सभी बदमाशों की जांच टीमों ने पहचान भले ही कर ली है, लेकिन वे अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाये हैं। सभी अपने ठिकानों से गायब हैं। ऐसे में पुलिस ने इनके करीबी रिश्तेदारों को डिटेन कर बदमाशों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। इन इलाकों के हैं नामजद किये आरोपित अफीम दूध की खेप ले जा रहे थे बदमाश
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें