मदद के बहाने एटीएम बदल कर दी 17900 की ठगी, खाते में 19 रुपए बाकी छोड़े

बागौर (बरदीचंद जीनगर)। बागौर कस्बे के करेड़ा रोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में मदद के बहाने बदमाश ने एक व्यक्ति का एटीएम बदलकर उसके खाते से 17900 रुपए निकाल लिए। इस संबंध में पीडि़त ने बागौर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना प्रभारी छोटूलाल रेगर ने बताया कि कापडिय़ास निवासी चंदू जाट ने रिपोर्ट दी कि वह कस्बे में पंजाब नेशनल बैंक के लगे एटीएम में रकम निकालने गया। उसने तीन बार मशीन में एटीएम लगाया लेकिन प्रोसेस नहीं हुआ। एटीएम में तीन जने आए और एटीएम कार्ड को साफ करके फिर से मशीन में लगाने की बात कहते हुए उससे एटीएम ले लिया। बदमाशों ने चंदू का कार्ड एक अन्य कार्ड से बदल दिया और उसे कहा कि सर्वर डाउन चल रहा है इसलिए पैसे नहीं निकल रहे हैं। इस पर चंदू कार्ड लेकर आ गया और ई मित्र से आधार कार्ड के आधार पर 10 हजार रुपए निकलवाए। चंदू ने बताया कि उस समय उसके खाते में 17919 रुपए बैलेंस था। इसके बाद वह भीलवाड़ा के लिए रवाना हो गया। करीब एक घंटे बाद उसके मोबाइल पर तीन बार में 10 हजार, 6 हजार और 1900 रुपए निकलने का मैसेज आया। बदमाशों ने चंदू के खाते में केवल 19 रुपए बाकी छोड़े। इस पर चंदू बैंक पहुंचा और मैनेजर को जानकारी दी। मैनेजर ने चंदू का एटीएम कार्ड बंद करवाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बैंक से चंदू का स्टेटमेंट मांगा है। साथ ही एटीएम में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज