बिस्किट खाते ही मारा लकवा, अब कोर्ट ने दिया 222 करोड़ देने का आदेश

नई दिल्ली। कोई भी कंपनी मार्केट में जब अपना प्रोडक्ट लॉन्च करती है तो उससे पहले उसको सभी प्रकार से जांचा परखा जाता है। सभी पेमाने प खरा उतरने के बाद उसको मार्केट में पेश किया जाता है। कई बार प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बाद ग्राहकों पर उस पर उल्टा असर होता है। इसकी शिकायत करने के बाद कंपनी पर जुर्माना भी लगाया जाता है। साथ ही ग्राहक को रिफंड के रूप में कुछ राशि दी जाती है। ऐसा हुआ अमेरिकी मॉडल के साथ हुआ। एक्ट्रेस शांटेल ग्याकेलोन को पीनट बटर बिस्किट खाने के बाद ब्रेन डैमेज हो गया था। इसकी शिकायत करने के बाद लास वेगास की अदालत ने उसके परिवार को 29.5 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 222 करोड़ रुपये देने का आदेश दिया है।

मरीज की जा सकती है जान
साल 2013 की बात है जब लास वेगास में शांटेल ग्याकेलोन मैजिक फैशन ट्रेड शो में मॉडलिंग कर रही थीं। उस समय उनकी दोस्त तारा ने उन्हें दही के जैसा टेस्ट करने वाला योगर्ट और प्रेट्जेल दिया था। एक एक प्रकार से बिस्किट होता है और इसमें पीनट बटर भी शामिल था। शांट को पीनट बटर से एलर्जी थी। लेकिन वह इस बात से अनजानी थी कि बिस्किट में पीनट बटर भी है। यह खाने के बाद मॉडल की तबीयत खराब हो गई और वह एनाफायलेक्टिक शॉक में चली गई थीं। एलर्जी के कारण एनाफायलेक्टिक शॉक आता है। आमतौर पर यह फूड एलर्जी और कीड़े-मकोड़ों के काटने से होता है। ये काफी दुर्लभ होता है अगर समय पर इलाज नहीं मिलता है तो मरीज की जान भी जा सकती है।

 एनाफायलेक्सिस के चलते ब्लड प्रेशर कम हो सकता है और जीभ में सूजन आ सकती है और इंसान को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। शांटेल के वकील क्रिस मॉरिस का कहना था कि मेडिकवेस्ट नाम के अस्पताल में इलाज के बाद शांटेल का दिमाग कुछ मिनटों के लिए बंद हो गया था। 35 साल की शांटेल इस घटना से अब तक ठीक नहीं हो पाई। उन्हें अब भी लकवा मारा हुआ है। परिवार 24 घंटे उसकी देखरेख कर रहा। वह सिर्फ एक आई गेज कंप्यूटर की मदद से अपने आसपास लोगों से बातचीत कर पाती हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज