40 हजार के नीचे जाएगी सोने की कीमत! खरीदने से पहले जान लें ताजा भाव

 


शादी का सीजन यानी लग्न का मौसम आने वाला है और यदि आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसकी कीमत पर एक नजर जरूर डाल लें. दरअसल सोने की कीमत पर कोरोना वायरस का असर (Gold Price) साफ नजर आ रहा है. सोना आज 72 रुपये की बढ़त के साथ 46,680 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold price today) के स्तर पर खुला. गौर किया जाए तो सोना अपने ऑल टाइम हाई से करीब 9,500 रुपये सस्ता हो चुका है. पिछले साल अगस्त में सोने ने करीब 56,200 रुपये का ऑल टाइम हाई लेवल छूने का काम किया था.

बाजार के जानकारों की मानें तो अभी सोने में और गिरावट दज की जाएगी. सोना 1500 डॉलर प्रति औंस तक गिर सकता है, जिसके बाद इसमें स्थिरता नजर आने की उम्मीद है. यदि जानकारों की बात सही साबित होती है तो भारतीय रुपयों के हिसाब से सोना करीब 38,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल के करीब पहुंच सकता है. हालांकि, कुछ ऐसे भी संकेत नजर आ रहे हैं जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सोने की कीमत बढ सकती है.

सोने में निवेश की बात : यदि बात सोने की करें तो पिछले साल इस पीले धातु ने 28 फीसदी का रिटर्न देने का काम किया था. उससे पिछले साल भी सोने का रिटर्न लगभग 25 फीसदी रहा था. यदि आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने की इच्छा रखते हैं तो सोना अभी भी निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और अच्छा विकल्प है. इसमें शानदार रिटर्न प्राप्त होता है. हालांकि, जब जानकार बोल रहे हैं कि सोना 40 हजार के लेवल के नीचे भी जा सकता है, तो आप कुछ दिन इंतजार कर लें.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली