भीलवाड़ा में कोरोना का महाब्लास्ट, 407 नये पॉजिटिव, मांडल, बापूनगर, मांडलगढ़ बने हॉट स्पॉट
भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में कोरोना का शनिवार को महाब्लास्ट हुआ है। कोरोना ने पुराने सभी रेकार्ड तोडते हुये अपना रौद्र रुप दिखाया है। शनिवार को 407 नये संक्रमित सामने आने के बाद आमजन के साथ ही चिकित्सा महकमा भी सकते में आ गया। जिले का मांडल, मांडलगढ़ और शहर का बापूनगर इलाका नये कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में उभरे हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें