अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन के लिए चिल्लाती रही महिला, मौत
पाली। शहर के बड़े बांगड़ चिकित्सालय के कोविड सैम्पल आउटडोर के बाहर एक महिला की मौत हो गई। महिला को उसके परिजन सिरोही से लाए थे। यह घटना सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई। अस्पताल में एक महिला को दो महिलाएं व दो पुरुष एम्बुलेंस से लेकर पहुंचे। वे कोविड 100 नम्बर कक्ष के बाहर ऑक्सीजन के लिए चिल्लाने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब आधे घंटे बाद अस्पताल के कार्मिक ऑक्सीजन सिलेण्डर लेकर मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस में ही महिला को ऑक्सीजन दी। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने जब महिला की जांच की तो उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद महिला के परिजन एम्बुलेंस लेकर चले गए। ऑक्सीजन सिलेण्डर भी गाड़ी में ही ले गए। इस पर अस्पताल के कार्मिक को उनके पीछे भेजकर सिलेण्डर वापस मंगवाया गया। बांगड़ अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र अरोड़ा का कहना है कि महिला को अस्पताल के भीतर नहीं लाया गया। उसको अस्पताल के बाहर एम्बुलेंस में ही ऑक्सीजन उपलब्ध करा दी गई थी, लेकिन वह बच नहीं सकी। प्रत्यक्षदर्शी |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें