कार व मोपेड की टक्कर में सब्जी विक्रेता चोटिल
सवाईपुर (सांवर वैष्णव)। बनकाखेड़ा के पास आज सुबह एक कार व मोपेड में टक्कर हो गई जिसमें मोपेड सवार को हल्की चोटें आई। सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी प्रभारी सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह बनकाखेड़ा के पास एक कार व सब्जी विक्रेता की मोपेड में टक्कर हो गई। हादसे में मोपेड सवार बीगोद निवासी मुशी मोहम्मद को हल्की चोटें आई। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें