| बागौर (बरदीचंद जीनगर)। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गुरुवार को एसडीएम पूजा सक्सेना की अध्यक्षता में सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डिप्टी सुरेंद्र कुमार, मांडल विकास अधिकारी अब्बास अली, नायब तहसीलदार शेषमल सुवालका, सचिव लाभशंकर नागदा, एसएचओ छोटूलाल रेगर, पटवारी धर्मवीर चौधरी सहित प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सरकार की नई गाइडलाइन के मध्यनजर शाम पांच बजे बाजार बंद करने एवं मास्क की अनिवार्यता सख्ती से लागू करने की आवश्यकता जताई गई। बैठक में मौजूद सदस्यों ने कहा कि बिना मास्क आने वाले ग्राहकों को दुकानदार सामान नहीं देंगे। गौरतलब है कि कि बागौर में अभी 38 कोरोना पॉजीटिव केस हैं। इन सबकी समय-समय पर मॉनीटरिंग की जाए और उनका घर में क्वारंटाइन रहना सुनिश्चित किया जाए। लापरवाही करने वालों के साथ सख्ती से पेश आया जाए। बैठक में उप सरपंच घनश्याम देवपुरा, मार्केट अध्यक्ष लक्ष्मीलाल ओझा, वार्डपंच कन्हैयालाल माली, नारू मोहम्मद, लियाकत हुसैन शेख, राकेश कुमार सांसी, घनश्याम ओझा, दीपक देवपुरा, खूबीराम सेठिया, राकेश कंजर, शंकरलाल, संजय मारू, सेन, बाबू खां पठान, रतनलाल रेगर, शाबिर हुसैन, रामराय सेठिया, राधेश्याम आचार्य, कैलाश सेवक, प्रहलाद आचार्य, तुलसीराम जीनगर, राकेश खटीक सहित दोनों समुदाय के लोग मौजूद थे। | |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें