ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है गुटखा तंबाकू के शौकीनों को
बिजयनगर/ गुलाबपुरा( टीकम हैमनानी)। आज शाम 6 बजे से सोमवार सुबह तक के संपूर्ण लॉकडाउन के समाचार से गुटखा तंबाकू के शौकीनों को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है । कई छोटे दुकानदारों ने बताया कि भीलवाड़ा अजमेर के होलसेल व्यापारी भी अभी माल नहीं दे रहे हैं वही कुछ चलने वाली तंबाकू गुटको की ब्रांड की रेटे भी आज बढ़ा दी गई है। तंबाकू गुटके के शौकीन भी ज्यादा खरीदारी करते दिखे। ऐसे में दुकानदारों ने स्टॉक खत्म होने का बहाना बना लिया है या अधिक कीमत वसूलने की जानकारी मिली है । विदित है की विगत वर्ष के लोकडाउन में भी तंबाकू गुटखा की कीमतें आसमान छू गई थी एवं ग्राहकों को कई गुना ज्यादा कीमत अदा करने पर ही तंबाकू गुटके मिल रहे थे । होलसेल व्यापारियों ने कालाबाजारी करते हुए स्टॉक जमा कर लिया था ।प्रशासन ने उस समय भी गुटका तंबाकू व्यापारियों के खिलाफ कालाबाजारी करने पर कार्यवाही की थी । टीकम हेमनानी बिजयनगर गुलाबपुरा न्यूज़। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें