आईजी, कलक्टर व एसपी रायपुर-गंगापुर क्षेत्र के दौरे पर, मतदान केंद्रों का लिया जायजा


भीलवाड़ा (हलचल)। सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर अजमेर रेंज आईजी एस सेंगाथिर, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा और जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते गंगापुर-रायपुर क्षेत्र के दौरे पर हैं और मतदान केंद्रों का जायजा लेकर स्थिति पर निगाह रखे हुए हैंं। इस दौरान कलक्टर नकाते ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर पोलिंग एजेंटों व बीएलओ से बात कर उन्हें प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर कलक्टर ने बातचीत में कहा कि सहाड़ा उपचुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक व निष्पक्ष चुनाव जारी है। रायपुर सहित अन्य मतदान केंद्रों की विजिट की गई। सभी जगह कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए मास्क, सैनिटाइजेशन व ग्लब्स भी प्रत्येक मतदाता को दिए जा रहे हैं ताकि वे बिना मशीन के संपर्क मे आए मतदान कर सकें। सभी तरह की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद है। अधिकारी व एरिया मजिस्ट्रेट लगे हैं। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं।
उधर, गंगापुर संवाददाता सुरेश शर्मा के अनुसार अजमेर रेंज आईजी एस सेंगाथिर और पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा भी उपचुनाव को लेकर सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं। पत्रकारों से बात करते हुए आईजी ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए पर्याप्त जाब्ता लगाया गया है। इसके अलावा आरएसी व सीआरपीएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं। अभी तक सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है। पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है। आईजी और एसपी ने गंगापुर व रायपुर क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली