नर्सिंग छात्रा गले में चुन्नी का फंदा डालकर कड़े से लटकी, गई जान, जांच में जुटी पुलिस

 


 भीलवाड़ा हलचल। जिले के पलासिया गांव में एक नर्सिंग स्टूडेंट ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका शादीशुदा थी, लेकिन सामाजिक फैसले के तहत वह अलग होकर अपने पीहर में रह रही थी। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। 
मांडलगढ़ थाने के सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश ने हलचल को बताया कि पलासिया निवासी शंकरलाल तेली की बेटी सोनिया (27) बीती रात खाने के बाद अपने कमरे में चली गई। घर पर उसके साथ ही पिता शंकर लाल तेली, भाई शंभुलाल व भाभी थे, जबकि उसकी मां व छोटा भाई दूसरे गांव गये थे। 
रविवार सुबह सोनिया जब कमरे से बाहर नहीं आई तो उसे पिता ने आवाज दी। लेकिन सोनिया से जब कोई जवाब नहीं मिला तो पिता ने कमरे के दरवाजे को धक्का दिया। अंदर से बंद नहीं होने से दरवाजा खुल गया। अंदर का नजारा देखकर पिता स्तब्ध रह गये। सोनिया, कमरे में चुन्नी का फंदा गले में डालकर कड़े से लटकी मिली। उसका भाई व भाभी भी वहां पहुंच गये। सूचना मिलने पर सीआई नेमीचंद चौधरी व एएसआई ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे। 
पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया, जहां मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। एएसआई ओमप्रकाश ने बताया कि सोनिया की शादी 2002 में नाबालिग अवस्था में हो गई थी। इसके बाद 2017 में सामाजिक फैसले के तहत सोनिया पति से अलग हो गई। वह भीलवाड़ा में रहकर नर्सिंग कर रही थी। लॉकडाउन के कारण वह अभी अपने गांव आई हुई थी। सोनिया ने यह कदम किन परिस्थितियों के चलते उठाया, इसका खुलासा अभी नहीं हो सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है।    

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज