अभिषेक बने तहसील अध्यक्ष
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- परशुराम सेना वीर वाहिनी भीलवाड़ा की जिला बैठक वर्चुअल तरीके से संपन्न हुई | जिसमें कोटडी तहसील मैं कोरोना वायरस से संबंधित एवं से निपटने संबंधित जानकारियां ली गई | जिला अध्यक्ष नवरत्न शर्मा ने समाज की गरिमा के बारे में बताया | जिला महामंत्री अक्षय व्यास ने कोटड़ी तहसील अध्यक्ष की घोषणा की, जिसने सवाईपुर निवासी अभिषेक श्रोत्रीय को कोटड़ी तहसील अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया || |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें