बीच रास्ते शराबियों ने महिला को घेरा, शरीर पर उड़ेली शराब, एफआईआर दर्ज
भीलवाड़ा हलचल। लॉकडाउन के बाद भी आपराधिक घटनायें थम नहीं रही है। कभी चोरी, कभी लूट तो कभी अपहरण, छेड़छाड़ की घटनायें सामने आ रही है। ऐसी ही एक और घटना मांडलगढ़ थाना सर्किल से सामने आई, जहां दो लोगों ने बीच राह एक महिला को घेरने के बाद न केवल उससे अभद्रता की, बल्कि उसके शरीर पर बोतल से शराब तक उड़ेल दी। इस घटना को लेकर मांडलगढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें