कोई व्यक्ति भूखा ना सोए के बाद अब कोई पक्षी प्यासा और भूखा ना रहे मुहिम की शुरुआते
भीलवाड़ा (हलचल)कोई भूखा ना रहे कोई भूखा ना सोए एवं कोई पक्षी भूखा प्यासा ना रहे नगर परिषद चेयरमैन राकेश पाठक एवं संस्थान के सहयोग से मुहिम चलाई जा रही है अनिल छाजेड़ ने बताया की आज से ही भोजन पैकेट बढ़ाकर 1500 वितरित किए जा रहे हैं जिससे प्रत्येक जरूरतमंद और असहाय व्यक्ति तक भोजन पहुंचाया जा रहा है साथ ही परिंडे एवं पक्षियों का भोजन का वितरण आज से ही आरंभ किया गया
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें