पहुनां सदर बाजार में गंदगी का अंबार, सफाई की मांग
राशमी। (कैलाश चन्द्र सेरसिया) क्षैत्र के कस्बा पहुनां के सदर बाजार मे बोहरा गली के पास पड़े खाली पड़े भुखण्ड मे गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है। दिनभर सुअर विचरण करते रहते हैं। जिससे कचरा वापस नाली मे गिरकर गन्दगी व बदबू के साथ साथ मोसमी बिमारियां होने का भय बना हुआ है। गंदगी से बाजार के समीप का परिवेश काफी दूषित हो गया है। कस्बावासियो से शीघ्र सफाई कराए जाने की मांग की है।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें