अवैध बजरी दोहन पर मंगरोप थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 10 ट्रेक्टर जप्त
मंगरोप(मुकेश खटीक)बनास नदी से लगातार बजरी का दोहन हो रहा है।सुप्रीम कोर्ट की बजरी दोहन पर रोक के बावजूद लोग बाज नही आ रहे हैं।मंगरोप थाना क्षेत्र मे पड़ने वाली बनास नदी में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 7 ट्रेक्टर बजरी से भरे हुए व 3 ट्रेक्टर मय ट्रॉली लावारिस अवस्था मे मिले जिन्हें डिटेन कर नया थाना परिसर मे सुरक्षार्थ रखवाई गयी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें