11 बजे बाद पुलिस ने प्रमुख चौराहे पर संभाला मोर्चा, चालान बनाए, दिखाया घर का रास्ता

 


गंगापुर सुरेश शर्मा - गंगापुर कस्बे में 11 बजते ही उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, पुलिस उपाधीक्षक गोपीचंद मीणा, सहाड़ा तहसीलदार रामप्रसाद खटीक, गंगापुर थाना प्रभारी दलपत सिंह कस्बे के बाजारों में निकल पड़े। प्रशासन के आला अधिकारियों के काफिले को देखते ही गंगापुर कस्बे में दुकानें बंद होने लगी। 11 बजते ही गंगापुर कस्बे में दुकानें बंद होने का क्रम शुरू हुआ, देखते ही देखते गंगापुर कस्बे के समूचे प्रतिष्ठान में बंद हो गए। वही क्षेत्र के आला अधिकारी भी अपने वाहनों में लाउडस्पीकर लगाकर दुकानदारों से गाइडलाइन की पालना करने व समय के अनुसार दुकान बंद करने की अपील कर रहे थे। कई व्यापारी गाइडलाइन को लेकर असमंजस की स्थिति में थे प्रशासन के आला अधिकारियों की गाड़ियों से एलाउंसमेंट होने के बाद गंगापुर कस्बे के समूचे बाजार 11 बजे बंद होना शुरू हो गए प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा समूचे कस्बे के बाजारों में गस्त की गई। वही 11 बजे के बाद गंगापुर कस्बे में आने जाने वाले दुपहिया वाहनों के पुलिस के आला अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रमुख चौराहों पर चालान बनाए। बेवजह गंगापुर कस्बे में आने वाले लोगों को पुनः घर का रास्ता दिखाया।

उपखंड अधिकारी विकास पंचोली ने कस्बे में लाउडस्पीकर के माध्यम से बताया कि गाइडलाइन के अनुसार दुकानदार प्रातः 6 बजे से 11 बजे तक अपने प्रतिष्ठान खोल, बिना मास्क के दुकानदार किसी भी ग्राहक को सामान नहीं देंगे, दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करे, गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर 7 दिन के लिए दुकान सीज कर दी जाएगी, मास्क नहीं लगाने पर 1हजार का जुर्माना वसूला जाएगा। 11 बजे के बाद गंगापुर कस्बे में दुपहिया वाहनों का प्रवेश भी निषेध रहेगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज