दो दिवसीय स्त्री रोग शिविर 3 व 4 जून को
भीलवाड़ा हलचल । श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध एवं सेवा समिति द्वारा अस्पताल गैलेक्सी हाॅस्पिटल, पाॅवर हाउस के पास, मोती बावजी चैराहा परिसर में स्त्री रोग शिविर समय सुबह 10 बजे से 2 बजे तक रहेगा। इसमें सभी स्त्री रोग में निसंतान, महावारी का कम व ज्यादा आना, महावारी के समय दर्द रहना और भी स्त्री रोग से सम्बन्धित सभी बिमारियों में बीएचएसएम स्पेशलिस्ट डाॅ. किरण शर्मा देखकर परामर्श देगें। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें