भीलवाड़ा में 986 लोगों की जांच में 17 पॉजिटिव आये सामने
भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में बुधवार को भी कोरोना संक्रमित सामने आने का क्रम जारी रहा। आज 986 लोगों की जांच में 17 लोग पॉजिटिव मिले हैं। आरआरटी टीम प्रभारी डॉक्टर घनश्याम चावला ने हलचल को बताया कि बुधवार को 986 लोगों की सैंपलिंग कर आरटीपीसीआर जांच की गई। इस जांच में 17 लोग पॉजिटिव निकले। उन्होंने बताया कि बनेड़ा में एक, मांडल 2, जहाजपुर 3, कोटड़ी 2, मांडलगढ़ 3, रायपुर 4 और सांगानेरी गेट क्षेत्र में 2 लोग पॉजिटिव पाये गये। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें