काढा वितरण किया
भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) । ग्राम पंचायत भगवानपुरा में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक गाँव के मुख्य बाजार में व बस स्टैंड स्तिथ धर्मशाला के बाहर सेवा भारती द्वारा निर्मित काढा बनाकर स्वयंसेवकों द्वारा वितरण किया गया इसी के साथ होम्योपैथिक आर्सेनिक गोलियों का वितरण भी किया गयाव। इस अवसर पर नवरतन मल जैन ने कहा कि कोरोना जैसी भयंकर महामारी में बचाव ही उपचार हैं , इसी के साथ काढ़ा पीना ,मास्क लगाना ,बार बार साबुन से हाथ धोना , एवं दो गज दूरी बनाए रखना , भीड़ भाड़ वाली जगह में नही जाना जैसे नियमो का पालन करना आवश्यक है । कैलाश चंद्र जागेटिया ने कहा है व्यक्ति की इम्युनिटी बढ़ाने में काढा कारगर उपाय है अतः प्रत्येक मनुष्य को चाहिए कि वे इस महामारी के संकट काल में प्रतिदिन काढा पीते रहे ताकि उनकी इम्यूनिटी पावर कमजोर न हो । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सुधीर सोमानी , देवी लाल शर्मा ,गोविंद सेन ,अक्षय व्यास ,दीपक भंडारी, नवीन जागेटिया ,रवि सोडानी, रोहित सोमानी समेत कई उपस्थित थे । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें