विभिन्न मांगों को लेकर निजी बस एसोसियेशन ने सौंपा ज्ञापन

 

 

   भीलवाड़ा हलचल । भीलवाडा जिला निजी बस एसोसियेशन के अध्यक्ष कलीम काजी के नेतृत्व में एसोसिएशन पदाधिकारियों टेक्स माफी, बीमा, परमिट, फिटनेस की वैधता 31 मार्च 2022 तक बढ़ाई जाने एवं किश्तों में छूट दी जाने आदि मांगों को लेकर ज्ञापन मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत एवं परिवहन मंत्री प्रताप सिंह जी खाचरियावास के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा।
          सचिव जगदीशचन्द्र ओझा ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश के कारण अभी यात्री परिवहन बन्द है, पिछले कोविड 19 से व इस बार के लोकडाउन के कारण यात्री भार न के बराबर है। जिससे बस मालिक खड़ी हुई बसों का टेक्स, बीमा, स्टाॅफ का वेतन एवं फाईनेन्स की किश्त देने में असमर्थ है। कोविड 19 के कारण स्टेज केरिज, उपनगरीय व ग्रामीण परमिट लोक परिवहन से संबंध रखने वाले सभी वाहनों का संचालन लगभग एक वर्ष के लिए नगण्य हो जायेगा क्योंकि ऐसे डर के माहौल में यात्री घर से बाहर नहीं निकलेगें एवं ना ही शादी विवाह जैसे आयोजन होगें, जिससे बसों का सार्वजनिक क्षैत्र में चलने वाले वाहनों की कोई आवश्यकता नहीं होगी।
          ज्ञापन में वाहन स्वामियों को बिना शर्त R.C. SURRENDOR करवाने में छूट के आदेश देने की मांग की गई। साथ ही यह भी निवेदन किया गया कि राज्य सरकार की गाईड लाईन के बाद सभी वित्तीय संस्थाऐं किश्तों में राहत नहीं दे रही है। बार-बार फाईनेन्स कम्पनियां किश्त जमा करवाने पर दबाव बना रही है अथवा किश्त जमा नहीं करने पर वाहन सीज की धमकी दे रही है। अतः वित्तीय संस्थाऐं किश्तों में राहत दे ऐसी व्यवस्था की मांग की गई।
          ज्ञापन देने वालो में जिलाध्यक्ष कलीम काजी, सचिव जगदीशचन्द्र ओझा (गुड्डू), बाबूलाल आगाल, श्याम आगाल, लक्ष्मण पुरी, मनोज पारीक, अभिषेक चतुर्वेदी आदि बस आॅपरेटर मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज