निजी अस्पताल की महिलाकर्मी से ज्यादती की कोशिश व मारपीट के मामले में तीन आरोपितों को 5-5 साल की सजा
भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। एक निजी अस्पताल की महिलाकर्मी के साथ मारपीट और दुष्कर्म की कोशिश करने के मामले में शनिवार को तीन आरोपितों राजू जाट, धन्ना उर्फ कमलेश जाट व जमना लाल जाट को 5-5 साल की सजा और तीन-तीन हजार रुपये जुर्माने से दंडित किया गया। फैसला शनिवार को विशिष्ट न्यायाधीश पोक्सो (एक) बन्नालाल जाट ने सुनाया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें