मां ही अपनी नाबालिग बेटी के दुष्‍कर्मी की कर रही थी मदद

 

चित्तौड़गढ़ ।जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मां पिछले पांच साल से अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ हो रहे दुष्कर्म में आरोपियों को मदद कर रही थी। पीड़िता ने जब कपासन थाना पुलिस को यह शिकायत की तो मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने ना केवल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, वहीं नाबालिग किशोरी को बाल कल्याण समिति के संरक्षण में सौंप दिया।

मिली जानकारी के अनुसार 17 वर्षीया किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसके साथ पिछले पांच साल से पांडोली निवासी मदन पुत्र रूपा तेली दुष्कर्म करता आ रहा है और इस वारदात में उसकी मां की रजामंदी शामिल है। उसने बताया कि अब उसे अपनी मां से खतरा है। जिसके बाद पुलिस ने बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। जिसके अध्यक्ष रमेश दशोरा ने पांडोली गांव की पीड़िता के पिता की नौ साल पहले मौत हो गई थी। जिसके बाद आरोपी और उसकी मां के बीच अवैध संबंध बन गए थे। आरोपी ने पहले उसकी पढ़ाई छुड़वा दी और उसके साथ भी शारीरिक शोषण करने लगा। जिसमें उसकी मां का हाथ था। पांच साल से वह यह पीड़ा भुगत रही है। पीड़िता ने कहा कि उसकी मां उसे ही नहीं, बल्कि उसकी छोटी बहन को बेचना चाहती है। कपासन थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज करने के साथ पीड़िता का मेडिकल कराया। पुलिस ने आरोपी मदन तेली को गिरफ्तार कर लिया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज