दिव्यांग पेंटर पर बदमाशों ने चलाये लात-घूंसे, नकदी व मोबाइल छीना, वारदात सीसी टीवी में कैद

 

 करेड़ा अशोक श्रोत्रिय। करेड़ा थाना क्षेत्र के होटल श्रीमंगलम में पेंटिंग कर रहे अनुसूचित जाति के दिव्यांग के साथ करीब आधा दर्जन लोगों ने बेरहमी से मारपीट कर मानवता को शर्मसार कर दिया। बदमाशों ने दिव्यांग पर लात-घूंसे चलाये और कुर्सियों से भी हमला किया। बचने के लिए दिव्यांग इन बदमाशों के सामने गिड़गिड़ाते हुये हाथ जोड़ता रहा, लेकिन बदमाश दादागिरी दिखाते रहे। दिव्यांग से नकदीव उसका मोबाइल भी ये बदमाश ले गये। दिव्यांग ने करेड़ा थाने में मामला दर्ज कराया है। उधर,मारपीट की यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई।
 करेड़ा थाना प्रभारी सुरेंद्र गोदारा ने कहा कि जालमपुरा निवासी मदनलाल पुत्र वरदा सालवी  28 जुलाई की शाम को  होटल श्रीमंगलम में पेंटिंग कर रहा था। इस दौरान होटल में खाना खा रहे हुकमाराम गुर्जर, गहरु लाल गुर्जर के साथ 3 - 4 युवक और बैठे थे। युवकों से पानी का जग टेबल से नीचे गिर गया तो पीडि़त मदनलाल ने उन्हें टोक दिया। इस पर बदमाशों को उसका टोकना सहन नहीं हुआ। उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। लात और घूंसों से उसकी जमकर पिटाई की। इससे मदनलाल घायल हो गया। बदमाश, इस दौरान दिव्यांग के 10-11 हजार रुपये  और मोबाइल भी ले गये। इस दौरान बीच-बचाव में आये होटल संचालक से भी बदमाशों ने मारपीट की।  पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत