स्वाभिमान भोज में आने लगे जरूरतमंद लोग पहले सप्ताह में पहुंचे 2000 लोग

 


भीलवाड़ा (हलचल) । जवाहर फाउंडेशन द्वारा स्थापित और संचालित स्वाभिमान भोज भोजनशाला भीलवाड़ा के रेलवे स्टेशन के निकट गजाधर मानसिंह धर्मशाला में शुरू की गई है गौरतलब है कि 16 अगस्त को स्वाभिमान भोज का उद्घाटन भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और उद्योगपति एवं समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला के द्वारा की गई।

 पहली बार राजस्थान के औद्योगिक नगरी भीलवाड़ा में यह भोजनशाला की स्थापना की गई जहां ""एक रुपए में थाली"" उपलब्ध कराई जा रही है अब तक 2000 जरूरतमंद ,असहाय , निर्धन, दिहाड़ी मजदूर  और निशक्तजन लोगों ने पहले सप्ताह में लाभान्वित हुए तथा भोजन प्राप्त किया।

 भीलवाड़ा ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा ने बताया किया एक यूनिक योजना राजस्थान की भीलवाड़ा से शुरू की गई यह योजना जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के दृढ़ संकल्प और इच्छा शक्ति का परिणाम है तथा सामाजिक दायित्व निर्वाहन करने दिशा में एक सराहनीय कदम है इस योजना से सरकार की कोई भूखा ना सोए के सपने को साकार करने में सकारात्मक रूप से मदद करेगा.।

जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला ने कहा यह भीलवाड़ा ग्रुप ने अपना नाम और सम्मान यहां से लोगों के प्रेम और आशीर्वाद से हासिल किया है और समाज के प्रति उनका सामाजिक दायित्व उन्हें इस पुनीत कार्य को करने के लिए प्रेरित करता रहा है.।

 झुनझुनवाला ने कहा की जल्द ही सर्वे कर जहां भी लगे ऐसी योजना की सख्त जरूरत है हम लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास जारी रखेंगे ।

लोगों में एक रुपए में थाली योजना का जबरदस्त रुझान देखने को मिला और लोगों ने जवाहर फाउंडेशन और रिजु झुनझुनवाला का आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा