संगीत कलाकारों की बैठक 25 को
भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) मांडल तहसील के समस्त संगीत कलाकार साथियों की बैठक बुधवार 25 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे मांडल स्थित तालाब की पाल पर बालाजी के मंदिर में रखी गई है । यह जानकारी देते हुए ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल दास वैष्णव ने बताया कि बैठक में संरक्षक पिंटू सरदार , महामंत्री राज भारती एवं सचिव नवरतन समेत कहीं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे उन्होंने मांडल ब्लॉक के सभी संगीत कलाकारों से बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें