बोलेरो सवार 4 तस्करों से 7 लाख की 71.56 ग्राम अवैध स्मैक बरामद

 

सवाईमाधोपुर । रवाजंना डूँगर थाना पुलिस ने 17-18 अगस्त की रात नाकाबन्दी में अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर 71.56 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर बोलेरो सवार 04 आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बरामद स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 7 लाख रुपये के करीब आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक, सवाई माधोपुर राजेश सिह ने बताया किअवैध मादक पदार्थो की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत एएसपी सुरेन्द्र दानोदिया के सुपरविजन एवं सीओ राकेश राजौरा के निर्देशन मे 17-18 अगस्त की रात थानाधिकारी रवांजना डूँगर मुकेश कुमार मय टीम नाकाबंदी की जा रही थी।

इसी दौरान कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पुलिया रवाजंना चौड के पास एक बोलेरो गाड़ी में सवार पिन्टू कुमार पुत्र नाहर सिंह मीना (25), राकेश कुमार मीणा पुत्र मुरारी लाल (34), विकेश कुमार मीना पुत्र मुरारी लाल (28) निवासी नटवाडा पट्टी थाना पीलोदा जिला सवाई माधोपुर एवं राहुल मीना पुत्र रामकेश मीना (23) निवासी बडौली थाना वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर को दबोच कर बोलेरो की तलाशी में कुल 71.56 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की। चारो आरोपित को गिरफ्तार किया जाकर घटना मे प्रयुक्त वाहन बोलेरो को जब्त किया गया एवं प्रकऱण पंजीबद्ध कर आरोपियो से अनुसंधान जारी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली