रक्षाबंधन पर चोरों का हल्लाबोल, दो सूने घरों से 6 लाख 67 हजार की नकदी सहित लाखों रुपये के गहनों पर किया हाथ साफ

 


 भीलवाड़ा विजय गढ़वाल।  शहर कोतवाली इलाके के बाद अब सुभाषनगर थाना इलाके में चोरों ने हल्लाबोल दिया। रक्षाबंधन के मौके पर चोरों ने संजय कॉलोनी और विद्युतनगर स्थित दो सूने घरों के ताले तोड़कर 6 लाख 67 हजार रुपये की नकदी के साथ ही लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर लिये। चोरी का पता गृहस्वामियों को सोमवार सुबह घर लौटने पर चल पाया। बाद में पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। 
सुभाषनगर थाना पुलिस ने हलचल को बताया कि विद्युत नगर निवासी  अभिषेक जैन ने रिपोर्ट दी कि पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने वे 22 अगस्त को गांव चले गये। 23 को सुबह घर लौटे तो ताले टूटे मिले। सार-संभाल करने पर घर में रखे 5 लाख 37 हजार रुपये की नकदी, 6 तोला सोने की चार चूडिय़ां, दो तोला मंगलसूत्र, कान के गहने 2 तोला, एक तोला अंगूठी, दो तोला नाक-कान की चेन, डेढ़ तोला पैंडल, 300 ग्राम चांदी के चार जोड़ी पायजैब व दो कड़े नहीं मिले। 
इसी तरह दूसरी वारदात संजय कॉलोनी में हितेश शर्मा के घर हुई। हितेश 20 अगस्त को रक्षाबंधन के त्योंहार के चलते कुचामन सिटी स्थित अपने ससुराल चले गये। घर सूना था। चोरों ने घर सूना होने का फायदा उठाकर ताले तोड़ दिये और घर में सार-संभाल कर 1 लाख 30 हजार रुपये की नकदी, 15 ग्राम की सोने की चेन, अंगूठी, झुमकी, मंगलसूत्र, सोने का टुकड़ा, पायजैब व बिच्छियों के साथ ही चांदी के 15 सिक्के चुरा लिये। शर्मा परिवार को भी सोमवार सुबह घर लौटने पर वारदात का पता चला। उधर, दोनों की वारदात की सूचना पर सुभाषनगर पुलिस ने वारदातस्थलों का जायजा लेते हुये जानकारी ली। इसके बाद प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। इन दो बड़ी वारदातों को लेकर इन इलाकों में दहशत का माहौल है। बता दें कि इससे पहले शहर कोतवाली इलाके में पंचवटी व भोपालपुरा क्षेत्र में चोर कई मकानों को निशाना बनाकर नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर लिये। 
बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर आमजन सकते में है। वहीं पुलिस को अब तक चोरी के इन मामलों में कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा