चांदी के खूबसूरत झूले पर बैठकर आशीर्वाद देंगे गणेशजी, कोरोना को लेकर Alert भी करेंगे
सूरत. 10 सितंबर से गणेश उत्सव की शुरुआत होगी। हालांकि इस बार भी कोरोना महामारी के चलते उतनी धूमधाम नहीं रहेगी। लेकिन लोग अपनी-अपनी श्रद्धा के अनुसार तैयारी कर रहे हैं। जन्माष्टमी से पहले सूरत में विभिन्न आकार के चांदी के झूले तैयार किए जा रहे हैं। 5.5 से 6 किलोग्राम चांदी का झूला भी तैयार किया गया है। ज्वेलर दीपक चोकसी ने बताया, "हमने 5000 से 5.5 लाख तक के झूले तैयार किए हैं। इनमें राजस्थानी कारीगरी बनाई गई है।" गणेशोत्सव को लेकर काफी धूम रहती है गणेशजी देंगे वैक्सीनेशन का संदेश
हैदराबाद में गणेशोत्सव पर स्थापित होगी 45 फीट ऊंची प्रतिमा |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें