केरिया में रोड लाईटें खराब, पूरा गांव परेशान
केरिया । ग्राम पंचायत केरिया में पूरे गांव की रोड लाइटें बंद है । ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी धीरज शर्मा को 6 माह से रोड लाईटें ठीक कराने की शिकायत की गई तो वे कल के लिए बोलते हैं कल मिस्त्री आएगा और ठीक कर देगा मगर कल कभी आया ही नहीं और गांव की रोड लाइट ठीक हुई नहीं अब यह किसकी जवाबदारी है । बरसात के इस मौसम में रोड लाईटें नहीं होने से पूरे गांव के लोग परेशान हैत्र |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें