'एक पौधा - गुरु दक्षिणा' में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
भीलवाड़ा । अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत की भीलवाड़ा जिला शाखा के तत्वाधान में शनिवार गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय आर सी व्यास कोलोनी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय धांधोलाई प्रांगण में प्रातः 9.15 बजे क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुमन सुरेश सोनी की अध्यक्षता में तथा भीलवाड़ा जिला शाखा के जिला सांस्कृतिक सचिव चेतना सुनील जागेटिया, जिला परिवार समन्वय सचिव नीलम दरगड़, जिला कार्यकारिणी सदस्य राखी प्रमोद राठी, जिला संगठन सचिव राकेश देवपुरा, जिला स्वास्थ्य सेवा सचिव मनीष पलोड़ के मुख्य आतिथ्य में तथा भंवरलाल दरगड़, ओम प्रकाश लढ्ढा , प्रधानाचार्या रितु रानी लढढ्ढा के विशिष्ठ आतिथ्य में 'एक पौधा गुरु दक्षिणा में' - पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ! यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक एवं भीलवाड़ा जिला पर्यावरण सचिव रामचन्द्र मूंदड़ा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि हमारे क्लब द्वारा पौधे लगाने के साथ साथ उनके वृक्ष बनने तक देख-रेख की जिम्मेदारी भी ली गई ! इस अवसर पर क्लब की भीलवाड़ा जिला शाखा द्वारा सभी अतिथियों दके करकमलों से प्रधानाचार्या रितु रानी लढढ्ढा, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती शिव कंवर राठौड़, अध्यापक श्री सत्यनारायण विश्नोई , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चन्द्रकान्ता भंसाली, आशा सहयोगिनी श्रीमती उषा शर्मा, श्रीमती पारस गवारिया व श्रीमती कमला देवी चौहान को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मानित किया गया ! इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुमन सुरेश सोनी ने कार्यक्रम संयोजक राम चन्द्र मूंदड़ा को उपरणा ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया ! उन्होंने बताया कि इस वर्ष पूरे देश में क्लब की 114 जिला शाखाओं द्वारा कुल दस हजार पौधों को लगाकर उनके वृक्ष बनने तक देख-रेख की जा रही है ! |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें