एबीवीपी ने की तिथि बढ़ाने की मांग, प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् भीलवाड़ा महानगर के माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय इकाई द्वारा इकाई अध्यक्ष धवल कुमार शर्मा के नेतृत्व में सत्र 2021 - 2022 के स्नातक पार्ट द्वितीय, तृतीय व स्नातकोत्तर उत्तरार्ध के प्रवेश नवीनीकरण की तिथि बढ़ाने हेतु कॉलेज आयुक्तालय के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। महानगर मीडिया प्रभारी युवराज सिंह राठौड़ ने बताया कि अभी तक महाविद्यालय में 70% तक ही विद्यार्थियों की फीस जमा हो पाई है । ग्रामीण इलाकों से आने वाले विद्यार्थियों को ऑनलाइन फीस जमा करवाने में हो रही दिक्कतों को देखते हुए फीस जमा करने की तिथि आगे बढ़ाई जाए मांग पर कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान विकास कुम्हार, हर्षित शर्मा, दीपक शर्मा, हर्षित ओझा, रोहित मेघवंशी, अभिषेक जोशी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें