कोठारी नदी से अवैध बजरी खनन पर बागोर पुलिस की कार्यवाही बजरी माफिया में अफरा-तफरी
बागोर( बरदी चंद जीनगर ,)बागोर पुलिस की कोठारी नदी से अवैध बजरी खनन पर कार्यवाही से बजरी माफिया में हड़कंप मचा पुलिस को देख नदी से वाहनों को लेकर भागे/ मौके पर बजरी खनन करते मिले ट्रैक्टर ट्टोली को जप्त कर कार्यावाही के लिए खनिज विभाग को सुचित किया । बागोर एसएचओ छोटू लाल रेगर ने बताया कि कोठारी नदी से बजरी का अवैध खनन पर शिकायतें मिलने के बाद आज सुबह थाना क्षेत्र की अमरगढ़ ग्राम पंचायत के मजरो से निकल रही कोठारी नदी में दीवान नानूराम एवं बीट प्रभारी श्रवण कुमार चावला के नेतृत्व में टीम बनाकर अचानक दबिश दी जिस पर बजरी खनन कर रहे लोग पुलिस टीम को देख वाहनों के साथ भाग छुटे , वही मौके पर दो ट्रैक्टर अवैध खनन करते पुलिस ने पकड़ा जप्त वाहनों को जिसे थाने लाकर खनिज विभाग को आगे की कार्रवाई हेतु सूचित किया आज पुलिस द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से बजरी माफिया में अफरा-तफरी मच गई । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें