अगर पढ़ा नहीं सकते हो तो बच्चे पैदा ही क्यों किये ?
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) । बनेड़ा कस्बे में स्थित निजी विद्यालय का है मामला । निजी स्कूल संचालिका ने अभिभावक के साथ अभद्रता करते हुए कहा कि अगर अपने बच्चे को पढ़ा नहीं सकते हो तो पैदा ही क्यों किए ? और जातिगत अपमानित भी किया । वहीं अभिभावक ने बताया कि RTE के तहत सरकारी खर्चे पर पढ़ रहे हैं उसके बच्चे, फिर भी आए दिन परेशान करते हैं । स्कूल से ही ड्रेस कॉपी किताबें जूते मोजे आदि सामग्री खरीदने का भी दबाव बनाते हैं । अभद्रता और अप शब्दों के प्रयोग से अभिभावक मानसिक दबाव में हैं । अभिभावक ने अपने वकील के द्वारा नोटिस दिया । जिम्मेदारों ने अगर ध्यान नहीं दिया तो मामला तुल भी पकड़ सकता हैं । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें