स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सुना प्रधानमंत्री का आत्मनिर्भर नारी शक्ति संवाद
शक्करगढ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को दीनदयाल अंत्योदय योजना रास्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े महिला स्व- सहायता समूहो कि महिला सदस्यों के साथ संवाद किया शक्करगढ़ क्लस्टर के देवनगर गाव की गोपाल कृषि पाठशाला में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये महिलाओए से छोटी छोटी बचत के जरिये सफलता की जानकारी ली साथ ही महिलाओ को छोटे छोटे कुटीर उधोग लगाने ,महिला संगठन के माध्यम से डेयरी फल सब्जी की छोटी दुकान लगाकर बेचने की प्रेरणा दी वही क्लस्टर मैनेजर शिला रॉय ने बताया कि इस प्रोग्राम से महलाओं को एकता स्वावलंबन ,आत्मसम्मान ,ऑर्गेनिक खेती करना के साथ ही कई जानकारी मिली वही कृषि सखी लाड़ देवी गुर्जर ने कहा कि गावो की महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़कर अपनी आजीविका के साथ घर खर्च चला रही है साथ ही महिलाओ को रोजाना गोपाल कृषि पाठशाला के माध्यम से ऑर्गेनिक खेती करने के तरीके बताये जा रहे है कार्यक्रम में महिलाओ ने बढ़ चढ़कर हिसा लिया कार्यक्रम के अंत मे पौधरोपण किया गया इस दौरान बीपीएम अमित रॉय , एलआरपी शुभम तिवाड़ी , रेखा राजपूत , पाना देवी गुर्जर ,हरलाल गुजर , गोपाल लावडा ,रामकुवार गुर्जर , सहित महिलाएं मौजूद थी |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें