देश को मिल सकती है पहली महिला चीफ जस्टिस
नयी दिल्ली : भारत में पहली बार कोई महिला जज को देश का चीफ जस्टिस बनाया जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने 9 नामों की सिफारिश की है, जिसमें तीन महिला जजों का भी नाम है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक जिन तीन नामों की सिफारिश चीफ जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने की है उसमें कर्नाटक हाईकोर्ट की जस्टिस बी वी नागरत्ना, तेलंगाना हाई कोर्ट की जस्टिस न्यायमूर्ति हिमा कोहली और गुजरात हाई कोर्ट की जस्टिस बेला त्रिवेदी के नाम शामिल हैं. ऐसा माना जा रहा है कि जस्टिस बी वी नागरत्ना भारत की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बन सकती हैं. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में अब तक केवल आठ महिला जजों की नियुक्ति हुई है. फिलहाल एक महिला जज जस्टिस इंदिरा बनर्जी सुप्रीम कोर्ट में हैं. जस्टिस बनर्जी 2022 में रिटायर हो रही हैं. सुप्रीम कोर्ट के जज और कॉलेजियम के सदस्य जस्टिस रोहिंटन नरीमन के रिटायर होने के बाद इन नामों की सिफारिश की गयी है. |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें