एलआईसी एजेंट के घर चोरों ने बोला धावा, नकदी व गहने चुराये, दो और मकानों के भी तोड़े ताले
बैरां भैंरू लाल गुर्जर । रायला थाना इलाके में चोरों का उत्पात थम नहीं रहा है। बीती रात बैरां गांव में एक मकान के ताले तोड़कर नकदी व गहने चुरा लिये। चोरों ने गांव में ही दो अन्य घरों के भी ताले तोड़ दिये, लेकिन वहां से कुछ हाथ नहीं लगा। चोरी की इस वारदात की सूचना देने के दो घंटे बाद रायला पुलिस मौके पर पहुंची। इसे लेकर ग्रामीणों में रोष है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें