भूखे व्यक्ति को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य-लाल तेली
भीलवाड़ा । मात्र एक रुपए में स्वादिष्ट और भरपेट भोजन सुनने में अजीब लगता है लेकिन यह सच है कि भीलवाड़ा शहर में गजाधर मानसिंहका धर्मशाला में भीलवाड़ा के बड़े उद्योग समूह बीएसएल द्वारा कोई भूखा न रहे इसी भाव को लेकर भोजन सबके लिए रसोई का संचालन किया जा रहा है भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि कोरोना काल के कारण आर्थिक संकट की स्थिति पैदा होने से रोज कमाकर खाने वाले निर्धन गरीब बेरोजगार व्यक्तियों के लिए अपना पेट भरना भोजन करना दूभर हो गया है इस को देखते हुए बीएसएल ग्रुप द्वारा चलाए जा रहे कोई भूखा ना सोए के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली गजाधर मानसिंका धर्मशाला पहुंचकर बनाए जा रहे भोजन का अवलोकन कर भोजन ग्रहण किया। जिलाध्यक्ष तेली ने कहा कि बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन आमजन को निशुल्क दिया जा रहा है बहुत ही सराहनीय सेवा और पुनीत कार्य है इस कार्य के लिए जवाहर फाउंडेशन तथा लायंस क्लब टेक्सटाइल सिटी के राकेश मानसिंहका के एल गिलहोत्रा सुरेंद्र जैन और गजाधर मानसिंहका धर्मशाला के मालिक जगदीश मानसिंहका का पूर्ण सहयोग मानव सेवा के लिये करने पर आभार धन्यवाद दिया । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें