हवाला के डेढ़ करोड़ रुपये बरामद, तीन गिरफ्तार

 


उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर शहर के घंटाघर क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार सुबह हवाला के 1.48 करोड़ रुपये बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग शामिल है। यह राशि उदयपुर से गुजरात ले जाई जा रही थी। आरोपितों में सिरोही जिले के कालंदरी क्षेत्र का प्रतापराम और शंकरलाल प्रजापत के अलावा एक नाबालिग शामिल है। घंटाघर थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह के मुताबिक, बुधवार सुबह लगभग चार बजे घंटाघर थाना क्षेत्र के मोचीवाड़ा से गुजर रही गुजरात नंबर की एक कार संदिग्ध प्रतीत हुई। पुलिस ने कार के चालक से पूछताछ की तो वह हड़बड़ा गया। इस पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें सीट के नीचे बने खंड में नोटों के बंडल बरामद किए।

नोटों की गिनती के लिए मंगवाई मशीन

पुलिस को नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। नोटों की गिनती करने पर कुल रकम एक करोड़ 48 लाख 50 हजार रुपये निकली। बरामद नकदी में से ज्यादातर 500-500 रुपये  के नोट थे। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे गुजरात के अहमदाबाद में एक हवाला कारोबारी के आफिस में काम करते हैं। वे उदयपुर सहित कई जिलों से हवाला की रकम को इधर-उधर ले जाने का काम करते हैं। मंगलवार देर रात को वह उदयपुर के धानमंडी क्षेत्र में उसी कंपनी के ब्रांच आफिस से हवाला की रकम लेने आए थे। इस रकम को लेकर वह अहमदाबाद जाने वाले थे। आरोपितों से पुलिस हवाला की रकम देने वाले एजेंट के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। 

गौरतलब है कि हवाला के कारोबार में चेन्नई से लेकर दिल्ली, गुरुग्राम और गाजियाबाद समेत एनसीआर में बड़ी चेन काम कर रही है। इसी के चलते चावल कारोबारी चेन्नई से पहले गुरुग्राम और फिर दिल्ली होते हुए गाजियाबाद पहुंचे। यहां पहुंचकर पैसे का ट्रांजेक्शन कर चावल की खरीद होनी थी और चावल को चेन्नई भेजा जाना था। पुलिस इस पूरी चेन का पता लगाने में जुटी हुई है। इस चेन के माध्यम से बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा