श्री बाबा धाम पर हर-हर महादेव की गुंज

 

भीलवाड़ा । श्री बाबा धाम के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल के सानिध्य में श्री बाबाधाम पर महाशिवरात्रि श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाईन की कठोरता से पालना करते हुये मंदिर प्रांगण में व्यवस्थाकी गयी, बिना मास्क मन्दिर मंे प्रवेश नहीं दिया जाता है। मंदिर में भी कम से कम 8 फीट दूरी पर ही खड़े होकर बारी-बारी दर्शन करते है। मंदिर में भक्तों के लिये सैनिटाईजर भी उपलब्ध रहता है।
श्री बाबाधाम मंदिर पर ऋण मुक्तेश्वर गौरी शंकर महादेव का विशेष श्रृंगार किया जा रहा है। इस स्थान की ऐसी महिमा है कि गौरीशंकर का शिवलिंग एक साथ है जो कि भारत में पहला शिवलिंग है। इसमें माता गौरी लाल रंग में तथा शिवजी हरे रंग में एक ही शिवलिंग में विद्यमान है ऐसा शिवलिंग भारत में नहीं है। यह शिवलिंग हरिद्वार के ब्रम्हकुण्ड से श्री बाबा को प्राप्त हुआ था। यह चमत्कारिक एकमात्र गौरीशंकर शिवलिंग श्री बाबाधाम पर 17 अप्रैल 2008 को स्थापित हुआ। यह शिवलिंग पर प्रत्येक गुरूवार को भक्तांे के द्वारा चने की दाल चढ़ाई जाती है जिससे पितृऋण, मातृऋण, सखाऋण, नकदऋण से मुक्ति मिलती है। चने की दाल मंदिर की तरफ से निःशुल्क उपलब्ध रहती है।
             श्री बाबाधाम पर शिव दरबार को विशेष आकर्षक, रंग बिरंगी, झिलमिल मनमोहक लाईटिंग और फल-फूलों से सजावट की गयी। श्री बाबा धाम मंदिर में श्रावण मास में विशेष सुबह से ही भक्तों का तांता लग जाता है। हर-हर महादेव, ऊँ नमः शिवाय की गुंज के साथ जलाभिषेक रूद्राभिषेक, हवन पूजा प्रतिदिन होता है। श्री बाबाधाम के पण्डित योगेन्द्र शर्मा व पं. शिवकुमार जोशी द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ अभिषेक व हवन पूजा किया जाता है। भगवान के बिल्व पत्र, आक के फूल, धतूरा, जल, दुध, पंचामृत, गन्ने का रस आदि में शिव भगवान का अभिषेक किया जाता है।
               हजारों भक्तों ने ऋण मुक्तैश्वर गौरीशंकर महादेव के अभिषेक, हवन पूजन के साथ ओम नमः शिवाय हर-हर महादेव की जय घोष के साथ अपनी मनोकामना मांगी, भोले बाबा के जय घोष के साथ इस साल अच्छी बारिश की कामना की। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत