उद्यमी नुवाल कंपनी ने सेना को सप्लाई किए हथगोले

 


भीलवाड़ा । टेसटाइल सेटर में अनूठी पहचान बनाने के बाद भीलवाड़ा के उद्यमी अब रक्षा निर्माण के क्षेत्र में भी प्रतिष्ठित हो रहे हैं। भीलवाड़ा के ख्‍यातनाम एक्‍सप्लोसिव व्यवसायी सोलर ग्रुप के सत्यनारायण नुवाल का नागपुर में गोला बारूद के उत्पादन का उद्योग है। उन्होंने मंगलवार को भारतीय सेना को हथगोलों की सप्लाई की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में नुवाल की नागपुर स्थित निजी रक्षा कंपनी 'इकोनॉमिक एसप्लोसिव्स लिमिटेड (ईईएल) द्वारा तैयार किए गए एक लाख स्वदेशी आधुनिक हथगोलों की आपूर्ति भारतीय सेना को की गई। 
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यहां एक कार्यक्रम के दौरान सेना को 'मल्टी-मोड हैंड ग्रेनेड (एमएमएचजी) की आपूर्ति की गई। बयान के मुताबिक, भारत में यह पहला मौका है जब निजी कंपनी द्वारा गोलाबारूद का उत्पादन किया जा रहा है। सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के मालिकाना हक वाली कंपनी ईईएल ने पिछले महीने से सेना को हथगोलों की आपूर्ति शुरू की। ईईएल के अध्यक्ष सत्यनारायण नुवाल द्वारा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एमएमएचजी की प्रतिकृति भेंट की गई। इस अवसर पर सेना प्रमुख एम.एम.नरवणे, डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ.जी.सतीश रेड्डी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पिछले साल एक अटूबर को भारतीय सेना को 10 लाख 'मल्टी-मोड हैंड ग्रेनेडÓ की आपूर्ति के लिए ईईएल के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे। सेना के बयान के मुताबिक, इन आधुनिक हथगोले को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की 'टर्मिनल बैलिस्टिक रिसर्च लैबोरेटरी द्वारा विकसित किया गया था और ईईएल ने वर्ष 2016 में डीआरडीओ से इस प्रौद्योगिकी को प्राप्त किया था।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा