चोरी का आरोपित गिरफ्तार, ट्रॉली बरामद
भीलवाड़ा हलचल। जिले के राजपुरा गांव से 22-23 अगस्त की मध्य रात्रि को चोरी गई ट्रॉली कारोई पुलिस ने बरामद कर ली। इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। सहायक उप निरीक्षक साबिर मोहम्मद ने हलचल को बताया कि राजपुरा निवासी भैंरूलाल पुत्र उदयराम जाट ने कारोई थाने में रिपोर्ट दी कि उसने अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली 22 अगस्त को बाड़े में खड़ी कर दी, जबकि ट्रैक्टर को वह घर ले गया। 23 अगस्त को सुबह बाड़े में खड़ी की ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं मिली। पुलिस ने जाट की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच की। जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में बागौर निवासी प्रहलाद पुत्र नानूराम रैगर को गिरफ्तार कर ट्रॉली बरामद कर ली। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें