खेल-खेल में कुएं में गिरा मासूम बेटा, बचाने के लिए 11 माह के बेटे सहित मां ने भी लगाई छलांग, तलाश जारी
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। जिले के रतनपुरा गांव से एक हृदयविदारक घटना सामने आई हैं, जहां खेल-खेले में साढ़े तीन साल का एक बच्चा कुएं में जा गिरा। उसे बचाने के लिए मां भी अपने 11 माह के बेटे सहित कुएं में कूद गई। अस्सी फीट गहरे इस कुएं में 40 फीट से ज्यादा पानी होने से फिल्हाल कुएं का पानी तुड़वाया जा रहा है। ऐसे में तीनों मां-बेटों में से कोई एक भी अब तक नहीं मिला है। उधर, इस घटना से रतनपुरा व आस-पास के गांवों में सनसनी फैल गई। पुलिस व ग्रामीण घटनास्थल पर जुटे हुये हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें