ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाली गैंग के दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े,30 से अधिक स्थानों पर वारदात को दे चुके अंजाम

 


आमेट (हलचल)।आमेट थाना पुलिस द्वारा एक दर्जन से ज्यादा गांवों में विद्युत विभाग के द्वारा लगाए गए इलेक्ट्रिक डीपी से ऑयल चोरी करने की गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे करीब 120 लीटर शुद्ध ट्रांसफॉर्मर ऑयल बरामद किया गया।
 थानाधिकारी प्रेम सिंह ने बताया की 7 अगस्त 20-21 को प्राथी महेशचन्द्र मुण्डोतिया पुत्र पुरनचन्द मुण्डोतिया निवासी 313 जेपी कालोनी सेक्टर रामनगर, शास्त्री नगर, जयपुर हाल सरदारगढ़ कनिष्ठ अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड सरदारगढ़ के द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज करवाई गई  थी,प्राथमिकी में बताया गया की आमेट उपखण्ड में विभिन्न पोलो पर लगे हुए विद्युत ट्रासफॉर्मर से आंयल चोरी हो गया।जिससे ट्रांसफार्मर जल गये है।जिससे उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बन्द है| जिसके चलते ट्रांसफॉर्मर की आंंयल चोरी से निगम को आर्थिक नुकसान हुआ है।जिस कारण विद्युत विभाग को आर्थिक एवं विद्युत संचालन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। प्राथमिकी के आधार पर दर्ज प्रकरण में अज्ञात अभियुक्तों की तलाश जारी की।कई स्थानों पर लगातार इस प्रकार की वारदात को देखते हुए प्रकरण के खुलासा करने के लिये पुलिस अधीक्षक राजसमन्द सुधीर चौधरी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा,पुलिस उप अधीक्षक नरपतसिंह के निर्देशन में थानाधिकारी प्रेमसिह सहित एक विशेष टीम का गठन किया गया।जिसमे एएस आई मदनलाल,अशोक कुमार,कॉस्टेबल,हंसराज, शिवराज के द्वारा वारदात वाले स्थानों को देखा गया तथा उन जगहो पर आने-जाने वाले मार्गों का व उन मार्गों के आस-पास  का डाटाबेस तैयार किया गया।  इसी आधार पर कुछ संदिग्ध गांवों का चयन किया गया। तथा आपराधिक व्यक्तियों के  जानकारी प्राप्त की गई। मुखबीर के सूचना तंत्र के आधार पर  नमेश पिता रतन लाल जाट उम्र 27 साल निवासी जेतपुरा थाना केलवा जिला राजसमन्द राकेश पिता जगदीश दास वैष्णव उम्र 24 साल निवासी जेतपुरा थाना केलवा जिला राजसमन्द को संदिग्ध मानते हुए तथा ट्रांसफॉर्मर ऑयल चोरी की घटना के समय इन अपराधियों को वारदात वाले स्थानों पर भी देखा गया। जिस पर दोनो व्यक्तियों को थाने पर लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो दोनों अभियुक्तों ने छपरडुंगरी धनकपुरा, भगवानपुरा, दोवडा,आगरिया,गुगली, जसवन्तपुरा,जिलोला, सरदारगढ़,जेतपुरा,भादला माली खेड़ा,चतरपुरा, डींगरोल,सेंगणवास सहित दो दर्जन गांवों में लगे ट्रांसफार्मर में से ऑइल की चोरी करना कबूल किया।जिसपर आरोपितों के कब्जे से 120 लीटर शुद्र ट्रांसफार्मर ऑइल जप्त किया गया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली